Tiranga Yatra: बोट क्लब, कोलार और शौर्य स्मारक की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए CM मोहन यादव, बोले- ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पराक्रम दिखाया
भोपाल तिरंगा यात्रा
Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. बोट क्लब में भव्य तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली गई. छोटी-छोटी नौकाओं में तिरंगा लगाकर बड़े तालाब में निकाला गया. इस तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए.
गुरुवार को कोलार के मुखर्जी नगर से संत नगर तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए. इस विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया. 35 किमी की यात्रा में तिरंगा लिए हुए 50 हजार वाहन शामिल हुए. सीएम शौर्य स्मारक पर तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.
पाकिस्तान पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा “सुन ले बेटा पाकिस्तान बाप है तेरा हिंदुस्तान”. CM मोहन यादव ने आगे कहा, ‘कल 15 अगस्त को आजादी के पर्व को मनाने के लिए सेना ने जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पराक्रम और पुरुषार्थ दिखाया है, उसको सलाम है. प्रधानमंत्री की सरकार और सेना का अलग गौरवशाली इतिहास बना है. देश भर में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आज की तिरंगा यात्रा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है.’