CM Mohan Yadav In Japan: सीएम ने प्रदेश में निवेश को लेकर निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की, टोक्यो के फेमस सेंसोजी मंदिर में दर्शन भी किए

CM Mohan Yadav In Japan: फुकासावा ने मध्य प्रदेश का दौरा करने और राज्य के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के अवसरों की खोज करने में गहरी रुचि व्यक्त की
Today is the second day of Chief Minister Mohan Yadav's Japan visit

मुख्यमंत्री मोहन यादव की जापान यात्रा का आज दूसरा दिन

CM Mohan Yadav In Japan: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जापान दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां उन्होंने आज इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एजेंसी (JICA) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोहेई हारा के साथ बैठक की. मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की. इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के संबंध में लंबी बातचीत हुई. सीएम जापान के 4 दिवसीय दौरे पर हैं.

सीएम ने ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अध्यक्ष की मुलाकात

जापान के इंपीरियल होटल में कीडानरेन की दक्षिण एशिया समिति के अध्यक्ष और ईस्ट जापान रेलवे कंपनी के अध्यक्ष युजी फुकासावा के साथ बैठक के दौरान मध्य प्रदेश में निवेश के को लेकर सीएम ने विस्तार से चर्चा की.

इस बैठक में जापान में भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज और उनके प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया. फुकासावा ने मध्य प्रदेश का दौरा करने और राज्य के साथ पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के अवसरों की खोज करने में गहरी रुचि व्यक्त की. बैठक में जापान की विश्व प्रसिद्ध रेलवे तकनीक और इसके संभावित अनुप्रयोगों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ.

सीएम ने सेंसोजी मंदिर के दर्शन किए

जापान दौरे के दूसरे दिन सीएम ने टोक्यो में सेंसोजी मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन किए. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टि से दोनों देश एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहें, यही हम मंगल कामना करते हैं.

28 जनवरी को जापान पहुंचे सीएम

दौरे के पहले दिन यानी मंगलवार को सीएम ने टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के तोशियूकी नाकाहारा महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया व मिडिल ईस्ट डिवीजन और मासाहिरो नोगी परियोजना महाप्रबंधक, प्रशासन एवं समर्थन विभाग, इंडिया व मिडिल ईस्ट डिवीजन के साथ निवेश के अवसरों लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ के बाद यूपी-एमपी बॉर्डर सील, जाम में फंसे 30 हजार वाहन, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कंट्री पार्टनर है जापान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 से 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. इस समिट में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे. इस समिट में जापान कंट्री पार्टनर है.

ज़रूर पढ़ें