CM मोहन यादव के विदेश दौरे का आज तीसरा दिन, स्पेन में ऑटो मोबाइल और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनियों के इन्वेस्टर्स से करेंगे चर्चा
सोमवार CM मोहन यादव ने दुबई में इन्वेस्टर्स के साथ चर्चा की.
Foreign tour of CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विदेश दौरे का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री आज बार्सिलोना में स्पेन की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों और ग्रीन मोबिलिटी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद करेंगे. बार्सिलोना में होने वाली बैठकों में टेक्सटाइल, गारमेंट और डिजाइन सेक्टर की अग्रणी कंपनियों से भी चर्चा की जाएगी. स्पेन यात्रा का एक बड़ा फोकस पर्यटन और हेरिटेज हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर भी रहेगा.
16 से 19 जुलाई तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री
दुबई के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज से यानी 16 से 19 जुलाई तक स्पेन के दौरे पर रहेंगे. इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुबई दौरे पर थे. सोमवार को CM ने दुबई के होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें प्रदेश की उपलब्धियों, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों और दुबई के भारतीय मूल के उद्योगपतियों से भी चर्चा की. साथ ही मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए उनसे अपील की. ये चर्चा काफी सार्थक रही.
सोमवार को उद्योगपतियों से की मुलाकात
सोमवार यानी 14 जुलाई को CM मोहन यादव ने दुबई में उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित किया. सुबह से अलग-अलग चर्चाओं को दौर शुरू हुआ. सबसे पहले हमारे महावाणिज्यदूत और एंबेसी के लोगों के साथ विस्तार से चर्चा हुई. हमारी सरकार विदेश में कैसे आसानी से व्यापार करे, सरकार किन-किन क्षेत्रों में व्यापार कर सकती है, उस पर गहन विचार-विमर्श हुआ.
ये भी पढ़ें: MP Rain: लगातार बारिश के कारण डैम ओवर फ्लो, आज 17 जिलों में रेन का अलर्ट, कई शहरों में बाढ़ के हालात