MP News: कल सीएम हाउस में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रहेंगे मौजूद

MP Assembly Session: किसानों को भावांतर योजना का फायदा देने के लिए 500 करोड़ रुपए रखे गए हैं, वहीं कृषि आपदा राहत के लिए 77.20 करोड़ का आवंटन तय किया गया है.
CM Mohan Yadav and BJP state president Hemant Khandelwal

सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 13 हजार 476 करोड़ 94 लाख रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को लेकर सदन में चर्चा हुई. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को मंगलवार को पेश कर चुके हैं, जिस पर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी राय रखी है. जहां सत्ता पक्ष ने इस बजट का समर्थन किया तो वहीं विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मोहन सरकार ने आगामी महीनों में ग्रामीण विकास को मुख्य लक्ष्य बनाया है. इसी के तहत पीएम आवास योजना, लाड़ली बहना योजना, किसानों को समर्थन मूल्य के भुगतान और आपदा राहत जैसी जरूरतों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है. किसानों को भावांतर योजना का फायदा देने के लिए 500 करोड़ रुपए रखे गए हैं, वहीं कृषि आपदा राहत के लिए 77.20 करोड़ का आवंटन तय किया गया है. ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास निर्माण के लिए इस बजट में 4000 करोड़ रुपए शामिल किए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें