Today Weather Update: मध्य प्रदेश में सुबह-शाम रहेगी ठंड, दिल्ली में बारिश का अलर्ट, पढ़ें आज का मौसम समाचार

Today Weather Update: मध्य प्रदेश में आज सुबह-शाम ठंड सताएगी, जबकि राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम-
Weather Update

मौसम समाचार

Today Weather Update: देश के सभी राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कहीं धूप खिलने लगी है तो कहीं बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है. जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक दिल्ली-NCR में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली में एक बार फिर ठंड का असर बढ़ सकता है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश में आज सुबह और शाम को ठंड का असर रहेगा, जबकि दिन धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 31-21 डिग्री के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम पारा 16-17 डिग्री तक हो सकता है. कई शहरों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 12 से 14 फरवरी के बीच बारिश होने की भी संभावना जताई है, जिसके बाद एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Budget 2025: किसानों के लिए बड़े ऐलान- ‘धनधान्य योजना’ लॉन्च, क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख, क्या है GYAN?

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

ज़रूर पढ़ें