MP के 5 बेस्ट वाटर एक्टिविटी डेस्टिनेशन, जहां वाटर स्पोर्ट्स से लेकर कैपिंग तक होती है, हनुवंतिया का ‘जल महोत्सव’ तो वर्ल्ड फेमस है
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ‘सरसी आईलैंड रिसॉर्ट‘ (Sarsi Island Resort) को सैलानियों के लिए खोल दिया गया. ये रिसॉर्ट बाणसागर डैम (Bansagar Dam) के बैकवाटर (Backwater) में स्थित है. यहां टूरिस्ट शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही सनराइज और सनसेट का बेमिसाल रंग देख सकते हैं. इसके अलावा यहां वाटर स्पोर्ट्स (Water Sports) का जमकर मजा ले सकते हैं. सरसी के अलावा एमपी में कई सारे टूरिस्ट प्लेस (Tourist Places) हैं जहां टूरिस्ट वाटर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं.
हनुवंतिया टापू (Hanuwantiya Island)– हनुवंतिया टापू खंडवा जिले में है. नर्मदा नदी पर बने इंदिरा सागर बांध के कारण जलभराव हुआ. इसके कारण यहां एक टापू का निर्माण हुआ. ये टापू एशिया के दूसरे सबसे बड़े रिवर रिजरवायर (River Reservoir) में शामिल है. यहां साल भर वाटर एक्टिविटी होती है. हर साल दिसंबर से फरवरी के बीच भारत का सबसे बड़ा वाटर और एडवेंचर एक्टिविटी फेस्ट मनाया जाता है. इसका नाम है ‘जल महोत्सव’ (Jal Mahotsav). इसमें शामिल होने के लिए देश भर लोग शामिल होते हैं. जल महोत्सव में जेट स्कीइंग, मोटरबोटिंग, जोरबिंग और बनाना राइडिंग जैसी एक्टिविटी होती हैं.
हिंगलाज, गांधी सागर (Hinglaj, Gandhi Sagar)- मंदसौर जिले में स्थित ये हिंगलाज शानदार टूरिस्ट प्लेस है. चंबल नदी पर बने गांधी सागर डैम में वाटर एक्टिविटी होती है. यहां से सनसेट और सनराइज का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. इसके बैकवाटर में क्रूज (जलपरी) भी चलाए जाते हैं जो किसी समुद्र की तरह एक्सपीरियंस कराते हैं. इसके साथ ही हनुवंतिया की तरह यहां भी वाटर एक्टिविटी होती है. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग शामिल होते हैं. इसी डैम के नजदीक गांधी सागर अभ्यारण्य है जहां टूरिस्ट वाइल्ड लाइफ का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही हिंगलाज माता के दर्शन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का किया उद्घाटन, बोले- यह बांधवगढ़ और संजय नेशनल पार्क से भी जोड़ा जाएगा
सैलानी आईलैंड (Sailani Island)- ये आईलैंड नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर डैम पर है. ये खंडवा जिले में स्थित है जो इंदौर से महज 80 किमी दूर स्थित है. इस आईलैंड का एरिया लगभग 5 एकड़ है. यहां पर्यटक स्पीड बोटिंग, स्कर्फिंग, पैडल बोटिंग और क्रूज का मजा ले सकते हैं. नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर स्थित वाइल्ड लाइफ के साथ-साथ फ्लोरा और फॉना का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही आध्यात्म की ओर भी रुख कर सकते हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं.
बरगी डैम, जबलपुर (Bargi Dam, Jabalpur)- मध्य प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े शहर जबलपुर से मात्र 30 किमी की दूर पर स्थित बरगी डैम कई मायनों में अहम है. नर्मदा नदी पर बने इस डैम से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस की जाती है, सिंचाई के लिए किसानों को पानी मुहैया करवाया जाता है और यहां की सुंदरता पर्यटकों को रिझाने के लिए काफी है. बरगी डैम मध्य प्रदेश के सबसे बड़े डैम में से एक है. यहां बारिश के सीजन में शानदार नजारा देखने को मिलता है. इसके साथ ही यहां कई सारी वाटर एक्टिविटी होती रहती हैं. इनमें पैडल बोटिंग, स्पीड बोटिंग, क्रूज, मोटर बोटिंग जैसी कई सारी एक्टिविटी शामिल हैं.
बोट क्लब, भोपाल (Boat Club, Bhopal)- भोपाल को सिटी ऑफ लेक्स (city of lakes) के नाम से जाना जाता है. इनमें से एक है बड़ा तालाब. इसे अपर लेक (Upper Lake) के नाम से भी जाना जाता है. इसी लेक पर बोट क्लब है. यहीं पर कई सारी वाटर एक्टिविटी की जाती है. पैडल बोट, स्पीड बोटिंग और क्रूजिंग होता है. इसके साथ ही यहां कई सारे वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की जाती हैं. बोट क्लब से जहां एक ओर सिटी के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं वहीं दूसरी ओर शाम के समय सनसेट का हैरतअंगेज नजारा देखने को मिलता है.