डकैती से लेकर लव जिहाद के लिए फंडिंग तक… अनवर कादरी के खिलाफ 28 साल में इन आरोपों में 18 केस दर्ज

Indore News: इंदौर में लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोप में फंसे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के खिलाफ 19 केस दर्ज हैं. इनमें डकैती से लेकर जानलेवा हमले तक शामिल हैं.
anwar_kadri

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी

Indore News: इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत कई दिनों से फरार है. लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग करने के मामले में पार्षद अनवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस फरार पार्षद की तलाश में जुटी हुई है. कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ यह पहला केस नहीं है. डकैती से लेकर बलवा, अवैध हथियार रखना और जानलेवा हमले तक सब केस उसके खिलाफ दर्ज है. अनवर के खिलाफ 28 साल में 18 केस दर्ज हुए हैं. इनमें जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखना, जमीन कब्जा करना और मारपी शामिल हैं. इतना ही नहीं जानलेवा हमले के मामले में साल 2011 में अनवर ने एक साल की सजा भी काटी है.

अनवर कादरी पर कौन सा केस कहां दर्ज

सालथानाधाराएं
1997 संयोगितागंज 323,2984,506 भादवि
1998 संयोगितागंज25 आर्म्स एक्ट
2002 संयोगितागंज307,34 भादवि
2002 संयोगितागंज 294,452,506 भादवि
2006 संयोगितागंज 451,323,294,506 भादवि
2009 संयोगितागंज 307,147,341,294 भादवि
2010 सदर बाजार147, 294, 506,427 भादवि
1996 महाकाल उज्जैन392 भादवि
2014 चंदन नगर 292 ग (3) मप्र नगर निगम एक्ट
2019 चंदन नगर 292 ग (3) मप्र नगर निगम एक्ट, 467,468,471,420 भादवि
2020 सदर बाजार 323,294, 506,34 भादवि
1997खजराना 324,34 भादवि
1997 खजराना25 आर्म्स एक्ट
1998 खजराना 25 आर्म्स एक्ट
1998 जूनी इंदौर294,506,34 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट
2022 सराफा294,353,506,171 (ग), भादवि, 6,7,8, मप्र स्थानीय प्राधिकार (निर्वाचन अपराध) अधि. 1964
2024 सदर बाजार 452,323,294,506,34 भादवि
2025 सदर बाजार 196(1)(1) बीएनएस

मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का आरोप है. अनवर कादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुस्लिम युवकों को लाखों रुपए फंडिंग का खुलासा हुआ था. वही, लव जिहाद में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने भी फंडिंग की बात स्वीकार की है. इन सबके बाद जब पुलिस अनवर कादरी के घर दबिश देने पहुंची उससे पहले ही वह फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- नहीं बचेगा अनवर कादरी! CM ने दी खुली छूट, मंत्री-महापौर भी एक्शन मोड पर

‘मैंने पुलिस को खुली छूट दी है’

इस मामले में CM मोहन यादव ने बिना कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लेते हुए कहा- ‘मैंने पुलिस को उसे जल्द से जल्द खोजने के लिए कहा है. जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी. मैंने पुलिस को खुली छूट दी है. वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ जो चाहें कर सकते हैं.’

ज़रूर पढ़ें