Bhopal: वन विहार में टूरिस्ट कर सकेंगे शेर का दीदार, क्वारंटाइन के बाद खुले बाड़े में छोड़ा गया, गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए हैं

Bhopal News: केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम' के तहत का मध्य प्रदेश ने गुजरात को बाघ दिए. वहीं गुजरात के जूनागढ़ के सक्करगढ़ चिड़ियाघर से एमपी को एक शेर का जोड़ा मिला
Tourists will be able to see lions in Bhopal's Van Vihar National Park

भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटक शेरों का दीदार कर सकेंगे

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park) में पर्यटक अब शेरों (Lions) का दीदार कर सकेंगे. गुजरात के जूनागढ़ से लाए गए दो एशियाई शेरों (Asiatic Lions) को टूरिस्ट निहार सकेंगे. इन्हें एनिमल एक्सीचेंज (Animal Exchange Plan) प्लान के तहत लाया गया है. इन शेरों को पिछले साल 21 दिसंबर 2024 में लाया गया था.

शेर के जोड़े को खुले बाड़े में छोड़ा गया

शनिवार को वन विहार नेशनल पार्क में जूनागढ़ से लाए गए शेर के जोड़े को खुले बाड़े में छोड़ा गया. इसमें एक शेर और एक शेरनी है. पिछले साल 21 दिसंबर को इन्हें यहां लाया गया था. 21 दिनों के लिए क्वारंटाइन रखना था. लेकिन ये अवधि लगभग तीन गुनी हो गई है. अब नेशनल पार्क में आने वाले टूरिस्ट शेर के इस जोड़े का दीदार कर सकेंगे.

‘एशियाटिक सिंहों का कुनबा लगातार बढ़ता रहें, यही प्रयास’

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि वन विहार में आए ‘एशियाटिक सिंहों’ का स्वागत है. वन्यप्राणी आदान-प्रदान योजना के अंतर्गत 21 दिसम्बर, 2024 को जूनागढ़, गुजरात से लाये गये ‘एशियाटिक सिंहों’ को आज भोपाल के वन विहार में क्वारेन्टाइन बाड़े से पर्यटकों के अवलोकन के लिए छोड़ा गया है.

उन्होंने आगे लिखा कि अब पर्यटक इनकी दहाड़ सुनने के साथ-साथ विचरण का भी आनंद ले सकेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार संकल्पित है और इस दिशा में निरंतर कार्यरत है. एशियाटिक सिंहों का कुनबा लगातार बढ़ता रहे, यही प्रयास है.

ये भी पढ़ें: युवक ने मांगा चरित्र प्रमाण पत्र, रेड इंक से लिखा- आवेदक CM हेल्पलाइन में शिकायत करने का आदी है, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

एमपी को बाघ के बदले शेर मिले

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत का मध्य प्रदेश ने गुजरात को बाघ दिए. वहीं गुजरात के जूनागढ़ के सक्करगढ़ चिड़ियाघर से एमपी को एक शेर का जोड़ा मिला.

निवेशकों भी शेरों को निहारेंगे

24 से 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. इसमें देश-विदेश से निवेशक शामिल होंगे. निवेशक और उद्योगपति नेशनल पार्क में शेर के इस जोड़े को निहारने जा सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें