Betul: 13 साल के आदिवासी छात्र को हॉस्टल के अंदर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा
सांकेतिक तस्वीर.
Input- शंकर राय
Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 13 साल के एक आदिवासी छात्र को हॉस्टल के अंदर पेट्रोल से जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है. इसमें छात्र बुरी तरह झुलस गया है. आग लगने के बाद छात्र ने शोर मचाया जिसके बाद बाकी छात्र मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
छात्रावासों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल?
बैतूल जिले के धार आदिवासी बालक छात्रावास में दर्दनाक घटना सामने आई है. शाहपुर तहसील के कुसमीरी गांव में 13 साल के छात्र टेकाम छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. छात्रावास में सोते समय किसी ने पेट्रोल डालकर उसके शरीर में आग लगा दी. अचानक दर्द से जागे छात्र ने शोर मचाया और दूसरे लोग उसके पास पहुंचे. जिससे उसकी जान बच सकी. इसके बाद एसी ट्राइबल विभाग ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैतूल में छात्र अब छात्रावासों में भी सुरक्षित नहीं हैं?
छात्रावास अधीक्षक पर मामले को दबाने का आरोप
वहीं घटना के बाद एसी ट्राइबल विभाग छात्रों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. आरोप है कि परिवार को मीडिया के सामने कोई भी बयान ना देने का दबाव बनाया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि इस तरह की घटना से साफ होता है कि छात्रावास में भी छात्र सुरक्षित नहीं हैं.
ट्राइबल सहायक आयुक्त ने कही जांच की बात
वहीं ट्राइबल सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज अहम सुराग साबित हो सकते हैं. लेकिन अब तक फुटेज सामने ना आना भी प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना होगा कि अधिकारी सख्त कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को दबा दिया जाता है.