‘अब पलायन ही करना पड़ेगा क्या?’, डबरा में जाम से परेशान रेसलर-एक्टर सौरभ गुर्जर ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
WWE रेसलर सौरभ गुर्जर
MP News: डबरा कृषि उपज मंडी में धान की भारी आवक के कारण शुक्रवार को पूरे शहर में फिर से जाम की स्थिति बन गई. मंडी गेट के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जेल रोड सहित कई इलाकों में यातायात ठप हो गया. शहर के लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा.
रेसलर सौरभ गुर्जर ने शेयर किया वीडियो
इस बीच, फिल्म अभिनेता और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरभ गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार देर रात इंदौर से डबरा लौट रहे थे, लेकिन हरिपुर और जेल रोड दोनों जगहों पर जाम में फंस गए. सौरभ ने सुबह करीब 4 बजे फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को कई-कई घंटे परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ”डबरा से पलायन ही करना पड़ेगा क्या अब”
डबरा से पलायन ही करना पड़ेगा क्या अब 😡😡@dmgwalior @DrMohanYadav51 @PMOIndia @JM_Scindia @BharatBjp11 @ChouhanShivraj @OfficeofSSC pic.twitter.com/2Qa4uNwwXn
— Saurav Gurjar (@Thesauravgurjar) October 23, 2025
डबरा कृषि उपज मंडी ए ग्रेड मंडियों में शामिल
गौरतलब है कि डबरा की कृषि उपज मंडी प्रदेश की ए ग्रेड मंडियों में शामिल है, जहां प्रतिदिन हजारों ट्रॉलियां धान लेकर पहुंचती हैं. हर साल इस सीजन में इसी तरह के हालात बनते हैं, लेकिन प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद जाम की समस्या जस की तस बनी रहती है. इस बार भी अधिकारियों ने व्यापारियों और किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रोडमैप तैयार किया था, मगर उस पर अमल नहीं किया गया. दीपावली के बाद पहले ही दिन सड़कों पर लगे लंबे जाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं.
ये भी पढे़ं- MP News: शहडोल में डबल मर्डर में हत्या से ठीक पहले का Video; लाठी-डंडें और तलवारों से किया हमला