Khandwa: जल संकट से तंग आकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, पानी की मांग करने पर महिलाओं पर दर्ज करवाई थी FIR
महिलाओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है.
Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में जल संकट से जूझ रही महिलाओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. कुछ दिन पहले पानी की मांग करने के लिए सड़क पर प्रदर्शन करने पर 3 महिलाओं समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज हुई थी. जिसके बाद तीन अन्य महिलाओं ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. महिलाओं ने पत्र में लिखा, ‘ मान्यवर पानी की मांग करने पर FIR दर्ज हो रही है. संविधान में पानी जीवन का अधिकार है, जीवन तो दे नहीं सकते तो इच्छा मृत्यु ही दे दीजिए.’
‘पानी मांगने वालों पर FIR, लूट करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं‘
खंडवा के टैगोर वार्ड में रहने वाले लोग घर के बाहर लगे नल में पानी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ मायूसी मिल रही है. अनिता धोतरे ने राष्ट्रपति भारत सरकार को भेजे गए पत्र में कहा है कि कई सालों से पेय जल का निजीकरण विश्वा कंपनी को कर दिया गया है. 200 बार पाइप लाइन फूट चुकी है. पानी मांगने वालों पर तो नगर निगम और जिला प्रशासन ने चार घंटे में केस दर्ज करा दिया और जो लूट रहे हैं उन पर छह साल से FIR नहीं दर्ज करा सके.
पार्षद प्रतिनिधि बोले- कंपनी के खिलाफ मुकदमा हो
पूरा मामला मोघट थाना क्षेत्र के टैगोर वार्ड का है. यहां के पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि महिलाओं की मांग जायज है. विश्वा कंपनी को वाटर सप्लाई का ठेका दिया गया है. लेकिन भ्रष्टाचार के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन को पानी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Video: कटनी में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने बच्चों को शराब पिलाई, एक-एक कर छात्रों के लिए जाम बनाया; आरोपी टीचर सस्पेंड