MP News: झाबुआ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 2 परिवारों के 9 लोगों की मौत
झाबुआ सड़क हादसा
Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. झाबुआ-थांदला मार्ग पर सजेली फाटक के पास ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग परिवार शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. वहीं दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला और एक बच्ची है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़े
मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार यानी 3 जून की देर रात ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हुई. पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरा के पास भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई. सजेली फाटक के पास निर्माणाधीन पुल के समीप ट्रक और कार (GJ 09 BL 5956) की जोरदार टक्कर हो गई. ट्रक, कार पर ही गिर गया था. इससे कार के परखच्चे उड़ गए.
#BreakingNews : शादी की खुशी मातम में बदली, झाबुआ में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत! 2 घायल#JhabuaAccident #RoadAccident #TragicNews #MPNews #SadNews #VistaarNews pic.twitter.com/PpfKC3fVdC
— Vistaar News (@VistaarNews) June 4, 2025
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. एंबुलेंस को बुलाया गया, घायलों को थांदला और मेघनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के शव को भी पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मृतक सभी मृतक मढुआ तहसील के शिवगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. भीषण सड़क हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 17 साल के इंतजार के बाद RCB को मिली जीत, फूट-फूटकर रोए Virat Kohli, Anushka ने लगाया गले
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
हादसे में मृतक मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (उम्र 40 वर्ष), सावली पति मुकेश खपेड़ (उम्र 35 वर्ष), विनोद पिता मुकेश खपेड़ (उम्र 16 वर्ष), पायल पिता मुकेश खपेड़ (उम्र 12 वर्ष), मढ़ी पति भारू बमनिया (उम्र 38 वर्ष), विजय भारू बामनीय (उम्र 14 वर्ष), कांता पिता भारू बमनिया (उम्र 14 वर्ष), रागिनी रामचंद्र बमनिया (उम्र 9 वर्ष), अकली पति सोमला परमार (उम्र 35 वर्ष)की मौत हो गई.