Pithampur से यूनियन कार्बाइड के कचरा के बारे में झूठी खबर फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 2 कंटेनर गायब होने की खबर फैलाई थी

MP News: पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 353 (1) लगाई गई हैं
Two accused arrested for spreading fake news about Union Carbide waste

यूनियन कार्बाइड कचरा के बारे में झूठी खबर फैलाने वाले दो आरोपी हिरासत में लिए गए

MP News: यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का जहरीला कचरा भोपाल (Bhopal) से पीथमपुर (Pithampur) पहुंचाया गया. 12 कंटेनरों में ये कचरा भरकर पहुंचाया गया था जो कि रामकी एनवायरो में नष्ट किया जाना है. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप में ये भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी कि 2 कंटेनर गायब हो गए. इन पोस्ट में ऐसा भी कहा जा रहा था कि इन कंटेनर में भरा कचरा जला दिया गया.

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 12 कंटेनर जहरीला कचरा पहुंचने के बाद ऐसी भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी कि 2 कंटेनर गायब हो गए. अब केवल 10 कंटेनर ही रामकी एनवायरो में दिखाई दे रहे हैं. ऐसी भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से फैलाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: Ratlam में इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट से घर में लगी आग, एक बच्ची की मौत, 2 लोग घायल

भरत पिता गंगाराम मीणा और गोवर्धन पिता हरि पवार दोनों पीथमपुर के रहने वाले हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स में ये भ्रामक जानकारी पोस्ट की थी. पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 353 (1) लगाई गई हैं. धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था

जहरीले कचरे को भोपाल से धार जिले के इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर तक लाने के लिए लगभग 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. यूनियन कार्बाइड के कचरे को यहां के रामकी एनवायरो में जलाकर नष्ट किया जाएगा. जनता ने कचरा जलाने का विरोध किया. इसे लेकर सरकार ने निर्णय लिया है कि कचरा अभी नहीं जलाया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें