MP News: पोप फ्रांसिस के निधन पर राज्य में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित, 22-23 अप्रैल को नहीं होंगे कोई मनोरंजन कार्यक्रम
पोप फ्रांसिस के निधन पर मध्य प्रदेश में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित
MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के निधन पर दो दिनों का शोक घोषित किया है. 23 और 24 अप्रैल को किसी भी तरह के मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा अंतिम संस्कार के दिन भी राजकीय शोक मनाया जाएगा. सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाएगा.
मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी कमिश्नर और कलेक्टर्स को आदेश जारी किया गया है. 22 और 23 अप्रैल को पूरे प्रदेश में शोक मनाया जाएगा. इसके अलावा का पोप के अंतिम संस्कार के दिन शोक मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दुख जताते हुए लिखा कि हम अत्यंत दुःख के साथ परम पावन पोप फ्रांसिस के 88 वर्ष की आयु में निधन पर शोक व्यक्त करते हैं. करुणा, मानवता और सेवा से परिपूर्ण उनके जीवन ने लाखों लोगों को प्रेरित किया. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. उन्होंने आगे कहा कि कैथोलिक समुदाय और शोक में डूबे सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना!
ये भी पढ़ें: वाहन और दिव्यांग भत्ता जारी करना भूला वित्त विभाग, कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी जारी नहीं हुआ आदेश
कौन थे पोप फ्रांसिस?
पोप फ्रांसिस जिनका असली नाम जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो था. मार्च 2013 में कैथोलिक चर्च के 266वें पोप बने थे. अर्जेंटीना में जन्मे, वह पहले गैर-यूरोपीय और जेसुइट पोप थे. उनके कार्यकाल में सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और अंतरधार्मिक संवाद को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रहा. उनकी सादगी और विनम्रता ने उन्हें विश्व भर में सम्मान दिलाया.