MP News: घर से भागकर दो समलैंगिक युवतियों ने की शादी, छतरपुर में परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

छतरपुर में समलैंगिक शादी का ये तीसरा केस है. इसके पहले नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया और मउसानिया गांव में भी समलैंगिक मामले आ चुके हैं.
Two lesbian girls got married to each other in Chhatarpur.

छतरपुर में दो समलैंगिक युवतियों ने आपस में शादी की.

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां घर से भागकर दो समलैंगिग युवतियों ने आपस में शादी कर ली. समलैंगिग शादी के बाद दोनों युवतियां सिविल लाइन थाने पहुंचीं. वहीं सूचना पाकर परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. दोनों युवतियों का कहना है कि अब वो एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं.

परिजन दोनों युवतियों को लेकर घर वापस लौटे

पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक दो युवतियां अंजली रैकवार(23) और मोहिनी कुशवाहा(21) पिछले 5 सालों से एक-दूसरे से संबंध था. दोनों समलैंगिक युवतियों ने घर से भागकर 12 जनवरी को बागेश्वर धाम पहुंचकर शादी कर ली और एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकर कर लिया. इसके बाद दोनों समलैंगिक युवतियां थाने पहुंची और अपनी सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया. वहीं समलैंगिक शादी की सूचना मिलने पर युवतियों के परिजन भी थाने पहुंच गए. परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने दोनों से घर वापस चलने के लिए कहा, लेकिन युवतियों ने मना कर दिया. इसके बाद युवतियों के परिजन जबरदस्ती दोनों को अपने घर ले गए.

‘कानून के मुताबिक कार्रवाई का जाएगी’

वहीं मामले पर सीएसपी का कहना है कि दोनों लड़कियां बालिग हैं. दोनों को समझाया जा रहा है, लेकिन दोनों मानने के लिए तैयार नहीं है. दोनों एक साथ रहने की जिद कर रही हैं. फिलहाल कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी, उसे किया जाएगा. छतरपुर में समलैंगिक शादी का ये तीसरा केस है. इसके पहले नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया और मउसानिया गांव में भी समलैंगिक मामले आ चुके हैं.

बता दें भारत में समलैंगिक शादी वैध नहीं है. हालांकि सहमति से समलैंगिक संबंध बनाना कानूनी रूप से गलत नहीं है.

ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, 18 जनवरी को खेला जाएगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला

ज़रूर पढ़ें