बोट क्लब पर प्रैक्टिस के लिए जा रहे 2 नेवी जवानों को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
भोपाल में दो नेवी जवानों की मौत
Bhopal News: भोपाल में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में नेवी के दो जवानों की मौत हो गई. दोनों जवान बोट क्लब पर प्रैक्टिस के लिए निकले थे. मृतकों की पहचान केरल के रहने वाले विष्णु आर्य और आनंद कृष्णन के रूप में हुई है. दोनों परवलिया स्थित रक्षा बिहार कॉलोनी में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल से मिले दो हेलमेट
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घटनास्थल से पुलिस को दो हेलमेट भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान की जा सके.
ये भी पढे़ं- रोजाना सफर करने वाले 12 हजार यात्री चेक कर लें गाड़ी नंबर, भोपाल से RKMP पर शिफ्ट हो सकती हैं ये 8 प्रमुख ट्रेनें
परवलिया क्षेत्र में छाया मातम
परवलिया इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस दुर्घटना में नौसेना के दो जवानों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही कॉलोनी में मातम छा गया. परिजनों को भी घटना की सूचना देकर बुला लिया गया है.