Mandsaur: मरीज को छोड़कर लौट रही एंबुलेंस पुलिया से गिरी, ड्राइवर और अटेंडर की मौत, एक घायल
सांकेतिक तस्वीर.
Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एंबुलेंस के पुलिया से गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें ड्राइवर और अटेंडर की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक मरीज को छोड़कर एंबुलेंस वापस लौट रही थी तभी सीतामऊ थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे से गिरने से हादसा हो गया.
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
पूरा मामला सीतामऊ थाना क्षेत्र के सेदरा गांव के पास का है. यहां एंबुलेंस अहमदाबाद के पेशेंट को पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में छोड़ने गई थी. मरीज को छोड़कर एंबुलेंस वापस लौट रही थी, तभी मंदसौर में पुलिया से गिरने से हादसा हो गया. एंबुलेंस में 2 ड्राइवर और एक अटेंडर सवार थे. जिसमें एक ड्राइवर और अटेंडर की मौत हो गई, जबकि एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद झपकी आने से हादसा हुआ है.
किसानों ने पुलिस को सूचना दी
सीतामऊ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा देर रात सूनसान इलाके में हुआ. घायलों को तुरंत मदद नहीं मिल सकी. शनिवार तड़के जब किसानों ने एंबुलेंस को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची तो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तीनों लोग पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी के रहने वाले थे.