MP News: 19 से 26 जनवरी तक भोपाल से दिल्ली की दो नियमित फ्लाइट्स रहेगी कैंसिल, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

MP News: 19 जनवरी से 26 जनवरी के बीच भोपाल से दिल्ली आने-जाने वाली दो नियमित फ्लाइट्स को अलग-अलग तारीखों में कैंसिल किया गया है.
Flights cancelled from January 19th to 26th.

19 से 26 जनवरी फ्लाइट्स कैंसिल

MP News: गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के चलते दिल्ली एयरस्पेस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. इसका सीधा असर भोपाल और दिल्ली के बीच हवाई यातायात पर पड़ेगा. इसी कारण 19 जनवरी से 26 जनवरी के बीच भोपाल से दिल्ली आने-जाने वाली दो नियमित फ्लाइट्स को अलग-अलग तारीखों में कैंसिल किया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ना तय है.

एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI 1723/1894, जो दिल्ली से दोपहर 12:05 बजे भोपाल पहुंचती है और 12:35 बजे भोपाल से वापस दिल्ली के लिए रवाना होती है, 21 जनवरी से 26 जनवरी तक कैंसिल रहेगी. वहीं, इंडिगो की फ्लाइट 6E 6364/6365, जो दोपहर 1:15 बजे भोपाल आती है और 1:45 बजे भोपाल से रवाना होती है, 19 जनवरी से 26 जनवरी तक रद्द रहेगी.

फ्लाइट्स कैंसिल हाेने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

फ्लाइट्स के कैंसिल होने से इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं करनी होंगी. इस दौरान कई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिन यात्रियों ने पहले से इस समय में यात्रा का विचार बनाया होगा उन सभी को अब किसी और माध्‍यम से यात्रा करनी होगी.

ये भी पढे़ं- रीवा में हवाई सेवा का होगा एक और बड़ा विस्तार, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में 4 दिन चलेगी

ज़रूर पढ़ें