MP News: दिल्ली और पटना का सफर होगा आसान, इंदौर से चलेंगी दो समर स्पेशल ट्रेन
Indian Railway Rules
Summer Special Train: इंदौर से पटना और दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने दो नई समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) की घोषणा की है. ये ट्रेन पूरे समर सीजन में चलेगी. 3 अप्रैल से लेकर 30 जून तक दोनों ट्रेनों से यात्रा की जा सकती है. पश्चिम रेल मंडल (Western Rail Zone) के रतलाम डीआरएम (Ratlam DRM) की ओर से ये घोषणा की गई है.
4 अप्रैल से शुरू होगी ट्रेन
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार को शाम 5 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. ये अगले दिन सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक चलेगी.
ये ट्रेन हर शनिवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 9 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ट्रेन का ये रहेगा रूट
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी कोच से लेकर सेकंड क्लास तक कोच होंगे.
सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. हर गुरुवार को शाम 6.30 बजे आंबेडकर नगर से रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रेन का ये रूट होगा
ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.