Vande Bharat Express: लखनऊ और पटना जाना होगा और आसान, एमपी को मिलेगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल तस्वीर)
Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) और बिहार की राजधानी पटना (Patna) के लिए दो नए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू होने जा रही हैं. इससे तीन राज्यों के लाखों यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा. भोपाल शहर के रानी कमलापति जंक्शन से इनकी शुरुआत होगी.
सफर बनेगा आसान
पटना और लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति जंक्शन से होगी. भोपाल से लखनऊ और पटना जाने के लिए बहुत कम सीधी ट्रेन है. दोनों ट्रेन स्लीपर होंगी और इससे सफर में आसानी होगी. भोपाल से पटना की दूरी लगभग एक हजार किमी है जिसे तय करने में 18 घंटे का समय लगता है. वहीं लखनऊ तक 584 किमी की दूरी तय करने में 10 घंटे का समय लगता है.
जल्द होगा शेड्यूल जारी
अभी तक ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. भोपाल रेल जोन और पटना रेल मंडल ने मिलकर तैयारियां पूरी कर ली है. रेलवे बोर्ड जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल, स्टॉपेज को लेकर ऐलान कर सकती है. इस ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.