Ujjain: महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी, 250 रुपये की टिकट के लिए 1100 रुपये वसूले
महाकाल पुलिस स्टेशन (फाइल तस्वीर)
Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple)में श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब शीघ्र दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने 250 रुपये की टिकट के लिए 1100 रुपये वसूले. प्रशासन की मौजूदगी की वजह से आरोपी अजय बैरागी को पकड़ लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली और उमरिया के 7 श्रद्धालुओं से ठगी
मामला तब सामने आया जब शुक्रवार दोपहर मंदिर सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान कुंड के पास एक युवक को सात श्रद्धालुओं के साथ देखा गया. पूछताछ में युवक ने उन्हें पुरोहित राजेश व्यास का जजमान बताया और शीघ्र दर्शन के टिकट दिखाए. लेकिन जब टिकट की जांच की गई तो उनमें किसी और व्यक्ति के नाम पाए गए. यानी टिकट तो असली थे लेकिन जिनके नाम पर थे, वो मौजूद ही नहीं थे.
पकड़े गए श्रद्धालुओं में उमरिया निवासी अनंत कुमार साहू, दिल्ली के रवि कुमार समेत सात लोग थे. सभी ने बताया कि आरोपी अजय बैरागी ने उनसे शीघ्र दर्शन के नाम पर 1100 रुपये प्रति व्यक्ति लिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को मंदिर पुलिस चौकी ले जाया गया. फिर महाकाल थाना पुलिस ने मंदिर समिति के पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: Indore Metro: इंदौर में मेट्रो की सवारी के लिए उमड़ रही यात्रियों की भीड़, फर्श पर बैठने पर जुर्माना
मामले की जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश
आरोपी अजय बैरागी (25 वर्ष), निवासी गोलामंडी को पुलिस ने शनिवार यानी 31 मई को न्यायालय में पेश किया था. थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार, मामले में अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं और जांच जारी है.