Ujjain: बाबा महाकाल को हरियाणा के भक्त ने चढ़ाया 5 किलो चांदी का मुकुट, गुरुग्राम से हर महीने आशीर्वाद लेने आता है
उज्जैन: गुरुग्राम के आए एक भक्त ने बाबा महाकाल को अर्पित किया 5 किलो चांदी का मुकुट
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. भक्तों के बीच महाकालेश्वर की महिमा अद्वितीय है. यहां आने वाले श्रद्धालु केवल बाबा से आशीर्वाद लेने नहीं आते बल्कि अपनी श्रद्धा अनुसार मंदिर में कुछ दान करके भी जाते हैं. कोई रुपये-पैसे का चढ़ावा चढ़ाता है तो कोई सोने-चांदी के जेवरात. बुधवार यानी 25 जून को हरियाणा के एक भक्त ने 5 किलो चांदी मुकुट दान में दिया.
5 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही कीमत
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले सोनू गुर्जर ने बाबा महाकाल को 5 किलो चांदी का मुकुट चढ़ाया. इसके साथ उन्होंने नाग की आकृति वाले कुंडल और नर मुंड भी अर्पित किए. सभी आभूषणों की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
सोनू गुर्जर ने कहा कि मेरी बाबा महाकाल जी के प्रति आस्था विश्वास है और बाबा हर बिगड़े काम मेरे बना देते हैं. इसीलिए मैं बाबा महाकाल के हर माह दर्शन करने आता हूं और बाबा महाकाल मेरी हर प्रकार की मुरादे पूर्ण करते हैं. बाबा महाकाल के समक्ष 5 किलो चांदी का मुकुट उनके चरणों में भेंट करने आया हूं. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख से भी अधिक बताई जा रही है.
बाबा महाकाल को पहनाया गया मुकुट
महाकाल मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट व माला धारण कराई गई. हरियाणा के गुरुग्राम से आए सोनू गुर्जर को मंदिर समिति की ओर प्रसाद व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. ऐसे अनेकों भक्त हैं जो बाबा महाकाल के खजाने में कुछ अंश के रूप में दान के रूप में अपना योगदान देते हैं. गुरुवार की सुबह भी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए भक्त ने 2 किलो चांदी का छत्र बाबा महाकाल जी को अर्पित किया था.