Ujjain के स्कूलों में अब रविवार को लगेगी क्लास, सोमवार को रहेगी छुट्टी, जानें प्रशासन ने क्यों लिया फैसला
प्रतीकात्मक फोटो
Ujjain News: उज्जैन की विश्व प्रसिद्ध महाकाल सवारी हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल सावन और भादो के महीने में निकाली जाती है. इस साल भी इसे पूरी धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाला जाएगा. प्रशासन इसके लिए तैयारियों में जुट गया है.
कलेक्टर ने लिया फैसला
सावन महीने के हर सोमवार को राजाधिराज महाकाल प्रजा का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर राजसी थाट-बाट से निकलते हैं. इस सवारी यात्रा में बड़ी संख्या बाबा के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि स्कूली बच्चे जाम में फंस जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने फैसला लिया है कि बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए सोमवार की जगह रविवार को स्कूल खुलेंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो.
14 जुलाई से 11 अगस्त तक निकाली जाएगी सवारी
उज्जैन में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक बाबा महाकाल की राजसी सवारी निकाली जाएगी. इस दौरान पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को भी लगेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा. सावन (श्रावण) महीने में भगवान महाकाल की निकलने वाली सवारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. दरअसल, सवारी में भीड़ को देखते हुए कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal: 1000 करोड़ की कमीशन मामले में मंत्री संपतिया उइके को क्लीन चिट, चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट में शिकायत निराधार
इस बार निकाली जाएंगी 6 सवारियां
11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस बार कुल छह सवारियां महाकाल मंदिर से निकलेंगी. पहली सवारी 14 जुलाई को रहेगी. सवारी वाले दिन सभी निजी और शासकीय स्कूलों की छुट्टी रहेगी. जबकि रविवार को स्कूल लगेंगे.