Ujjain: बाबा महाकाल के VIP पास को लेकर मचा बवाल! फ्रॉड से बचने AI वीडियो जारी, गार्ड को देख भड़के पंडे-पुजारी
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए AI वीडियो वायरल
Baba Mahakal VIP Entry Pass AI Video Controversy: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. यहां मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए कई एजेंट VIP पास बेचने का काम करते हैं. महंगे दामों पर बिकने वाले इन पास को खरीदने से श्रद्धालुओं को सतर्क करने के लिए एक AI वीडियो बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गर्भ गृह के बाहर एक सुरक्षा गार्ड को जूते पहनकर खड़े हुए दिखाया गया है. वीडियो सामने आए के बाद मंदिर के पंडे-पुजारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसका विरोध जताया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फेमस कार्टून कैरेक्टर ‘डोरीमॉन’ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाते हुए नजर आ रहा है. जैसे वह मंदिर के गर्भ गृह में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जाता है तो उसे एक सुरक्षा गार्ड रोक देता है. साथ ही वह गार्ड वीडियो में कार्टून कैरेक्टर से VIP पास की मांग करता भी नजर आ रहा है. इसके बाद मंदिर प्रांगण में बाहर VIP पास का एक स्टॉल भी दिखाया गया है.
मध्य प्रदेश | महाकाल दर्शन के VIP पास के लिए बनाया AI वीडियो, पुजारी हुए नाराज #MadhyaPradesh #Ujjain #Mahakal #AIVideo pic.twitter.com/lnmwnwOeHE
— Vistaar News (@VistaarNews) October 16, 2025
गार्ड को देख भड़के पंडे-पुजारी
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए VIP पास को लेकर बनाया गया यह AI वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद मंदिर के पंडे और पुजारी भड़क गए हैं. दरअसल, वीडियो में मंदिर के गृभ गृह के बाहर जो गार्ड दिखाया गया है वह जूते पहने हुए खड़ा है. ऐसे में गार्ड को जूता पहने देख मंदिर के पंडे-पुजारी नाराज हो गए हैं.
इस वायरल वीडियो पर महाकाल मंदिर के प्रशासक ने भी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा- ‘जिसने भी महाकाल मंदिर की आस्था के साथ खिलवाड़ की है उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, जिसने भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है उनके खिलाफ भी सायबर पुलिस में मामला दर्ज कराया जा रहा है.