उज्जैन में नवरात्र पर्व की धूम, बगलामुखी मंदिर में की जा रही विशेष पूजा-अर्चना, भक्त ने मन्नत पूरी होने पर चढ़ाया आधा किलो सोने का मुकुट
उज्जैन: बगलामुखी मंदिर में भक्त ने आधा किलो सोने का मुकुट का किया दान
Ujjain News: देश के साथ-साथ प्रदेश में चैत्र नवरात्र का त्योहार मनाया जा रहा है. उज्जैन में भी नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरसिद्धि मंदिर, कालका मंदिर, भूखी माता मंदिर और बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. शहर के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु मां आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
भक्त ने चढ़ाया आधा किलो सोना का मुकुट
नवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. उज्जैन स्थित मां बगलामुखी धाम में एक श्रद्धालु ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर मां को आधा किलो वजन का सोने का मुकुट अर्पित किया. इस गुप्त दान की जानकारी मंदिर के महंत 1008 पीर योगी राम नाथ महाराज ने दी. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन और अभिषेक किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रीवा गैंगरेप केस में सिर्फ 153 दिनों में फैसला, 8 को हुई उम्रकैद, पति को बंधक बनाकर किया था दुष्कर्म
नवरात्र में की जाती है विशेष पूजा
महंत राम नाथ महाराज के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां बगलामुखी की विशेष आराधना की जाती है. श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर पूजा-अर्चना करते हैं. जब उनकी इच्छाएं पूर्ण होती है तो वे माता को भेंट स्वरूप विभिन्न वस्तुएं अर्पित करते हैं. इसी क्रम में एक भक्त ने गुप्त रूप से मां बगलामुखी को 500 ग्राम सोने का मुकुट समर्पित किया. जो अब मंदिर में मां की प्रतिमा पर विराजमान है.
नवरात्रि के इन पावन दिनों में बगलामुखी धाम में विशेष अनुष्ठान और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.