Ujjain: अजय राय के बयान पर भड़के BJP विधायक सतीश मालवीय, बोले- ये कांग्रेसी जिन्ना की औलाद

Ujjain News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर बीजेपी विधायक सतीश मालवीय ने जोरदार रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से सेना का मनोबल गिराने के जो बयान सामने आ रहे हैं, बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करती है. मैं इनके बारे में ये कहना चाहता हूं कि ये कांग्रेसी जिन्ना की औलाद हैं
BJP MLA Satish Malviya reacted to Ajay Rai's statement

अजय राय के बयान पर बीजेपी विधायक सतीश मालवीय ने दी प्रतिक्रिया

Ujjain News: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) के बयान पर घट्टिया से बीजेपी विधायक सतीश मालवीय (Satish Malviya) का जोरदार रिएक्शन सामने आया है. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थक बताया है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना का समय आ गया है.

‘ये कांग्रेसी जिन्ना की औलाद हैं’

बीजेपी विधायक ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हमेशा से ही मोनोपॉली रही है. ये तो हमेशा से आतंकवाद का सपोर्ट करने वाले लोग रहे हैं. कांग्रेस की ओर से सेना का मनोबल गिराने के जो बयान सामने आ रहे हैं, बीजेपी इसका पुरजोर विरोध करती है. मैं इनके बारे में ये कहना चाहता हूं कि ये कांग्रेसी जिन्ना की औलाद हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना को मानने वाले लोग हैं, पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले लोग हैं, ऐसे लोगों को जूते देना चाहिए. ऐसे लोगों को सबक सिखाना का समय आ गया है. हमारे सभी सनातनी भाइयों से, भारत के प्रत्येक नागरिक से निवेदन करना चाहूंगा जो भी देश के विरोध में बोलता हो उसे देशद्रोही की संज्ञा दी जानी चाहिए. ऐसे लोगों का स्वागत जूतों से करना चाहिए.

अजय राय ने क्या बयान दिया था?

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी. कांग्रेस नेता का कहना था, ‘देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई. लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे. आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है. वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?

ये भी पढ़ें: “लाल किला चाहिए…”, सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं मुगल वंशज सुल्ताना बेगम, जज साहब बोले –ये मामला सुनवाई लायक नहीं

पाक मीडिया ने बयान को बनाया ‘हथियार’

अजय राय का ये बयान अब पाकिस्तान की मीडिया में हेडलाइन बना हुआ है. ARY न्यूज एंकर ने इस वीडियो का हवाला देते हुए भारत सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा. एंकर ने कहा कि भारत के नेता ही कह रहे हैं कि राफेल हैंगर में नींबू-मिर्च बांधकर खड़े किए हुए हैं. पूरा देश ‘आतंकवाद’ से जूझ रहा है और मोदी सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.

ज़रूर पढ़ें