Champions Trophy के फाइनल में भारत की जीत के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ किया गया, न्यूजीलैंड के साथ होना है मैच
उज्जैन: बगलामुखी मंदिर में भारत की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ किया गया
Ujjain News: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का महामुकाबला होना है. इसके लिए अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी उत्साह से भरे हुए हैं. भारत ही नहीं दुनिया भर के प्रशंसकों को इसका बेसब्री से इंतजार है. वहीं क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं. भगवान से मन्नत मांग रहे हैं. भारत इस मैच को जीत जाए इसके लिए उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ किया गया.
‘ये सिर्फ एक मैच नहीं है, सम्मान की बात है’
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह देखा जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता धाम में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन और मिर्ची यज्ञ किया गया.
महंत रामनाथ महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की गई. उन्होंने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा होता है. इसलिए टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया गया है.शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस तरह के यज्ञ किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पोते की जलती चिता में कूदकर बुजुर्ग ने दी जान; परिवार में 2 लोगों की मौत के बाद सदमे में थे
उन्होंने आगे कहा कि हमने माता बगलामुखी से भारत की शानदार जीत की प्रार्थना की है. ताकि चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा हो. यह विशेष पूजन और यज्ञ भारत की जीत को सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करने के उद्देश्य से किया गया. मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने भी इस अनुष्ठान में भाग लिया और टीम इंडिया के विजयी होने की कामना की.
अब तक भारत रहा अजेय
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है. न्यूजीलैंड को केवल एक ही बार हार का सामना करना वो भी भारत से ही. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में दोपहर 2.30 बजे से होगा.