‘बारिश की फुहार…कचौरी का स्वाद’, सीएम मोहन यादव ने दोस्त की दुकान पर खाई कचौरी, वीडियो किया शेयर

MP News: कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शहर की ढाबा रोड स्थित एक नाश्ते की दुकान पर पहुंचे. बारिश के बीच उन्होंने कचौरी का आनंद लिया. इसका वीडियो सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा, 'बारिश की फुहार, उज्जैन का अपनत्व, कचौरी का स्वाद….
Ujjain: CM Mohan Yadav ate kachori at friend's shop, video goes viral

उज्जैन: सीएम मोहन यादव ने दोस्त की दुकान पर खाई कचौरी, वीडियो हो रहा वायरल

MP News: सीएम मोहन यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी किसी दुकान पर लस्सी पीते हुए या नुक्कड़ की दुकान पर चाय पीते नजर आ जाते हैं. उज्जैन में बुधवार को एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए. उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल में से कुछ समय निकालकर अपने दोस्त की दुकान पर कचौरी का स्वाद लिया.

‘बारिश की फुहार…कचौरी का स्वाद’

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को उज्जैन में ग्लोबल स्पिरिचुअल टूरिज्म कॉन्क्लेव के ‘रूह मैंटिक’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए. इस प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे शहर की ढाबा रोड स्थित एक नाश्ते की दुकान पर पहुंचे. बारिश के बीच उन्होंने कचौरी का आनंद लिया. इसका वीडियो सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा, ‘बारिश की फुहार, उज्जैन का अपनत्व, कचौरी का स्वाद….’

दोस्त की दुकान पर खाई कचौरी

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शामिल ने अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे. बारिश के बीच उन्होंने काफिला रुकवाया. गोपाल मंदिर के पास स्थित ढाबा रोड पर अपने दोस्त रवि सोलंकी की दुकान पर कचौरी का स्वाद लिया. इस उनके साथ विधायक अनिल जैन भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, बोले- आओ मिल बैठकर के एक साथ लड़ें

कभी भुट्टा खाया तो कभी ली चाय की चुस्की

मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अनोखे अंदाज से सभी को चौंका देते हैं. कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल के भदभदा पुल के पास स्थित दुकान से भुट्टा खरीदते नजर आए थे. इससे पहले रतलाम में लस्सी पीते हुए, चित्रकूट में चाय पीते और भोपाल के न्यू मार्केट से फल खरीदते हुए नजर आए थे.

ज़रूर पढ़ें