Ujjain: कॉलेज प्रोफेसर से मिलकर भावुक हुए CM मोहन यादव, टीचर बोले- हम दोनों सुख-दुख के साथी हैं
उज्जैन: कॉलेज प्रोफेसर से मिलकर भावुक हुए सीएम मोहन यादव
Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बुधवार को उज्जैन (Ujjain) के दौरे पर थे. जहां सीएम ‘गेर’ उत्सव में और गोपाल मंदिर के ध्वज चल समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम ने अपने कॉलेज के समय के प्रोफेसर शीलचंद्र जैन कैलाशी से मुलाकात की. दोनों एक-दूसरे के गले मिले और भावुक भी हो गए.
प्रोफेसर के घर पर की मुलाकात
बुधवार को सीएम उज्जैन के विष्णुपुरा स्थित अपने कॉलेज प्रोफेसर शीलचंद्र जैन ‘कैलाशी’ के घर पहुंचे. कुछ समय पहले प्रोफेसर की पत्नी का देहांत हो गया था. काम में व्यस्तता के कारण तब मुख्यमंत्री ने प्रोफेसर से केवल फोन पर बात की थी. लेकिन उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने की इच्छा जताई थी. 19 मार्च को उज्जैन पहुंचने के बाद सीएम ने प्रोफेसर के घर पर मुलाकात की. सीएम 15 मिनट के अल्प प्रवास पर उनके घर पहुंचे थे.
बेहद अनुशासित हैं मुख्यमंत्री- प्रोफेसर
शीलचंद्र जैन ने विस्तार न्यूज़ से बताया कि मुख्यमंत्री बेहद ही अनुशासित छात्र रहे हैं और अभी भी हैं. हमारे बीच भावनात्मक संबंध है. हम दोनों एक-दूसरे के सुख और दुख के साथी हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब भी सीएम को मार्गदर्शन की जरुरत होती है तो वे यहां आते हैं.
जूलॉजी के प्रोफेसर रहे हैं शीलचंद्र जैन
शीलचंद्र जैन कॉलेज में जूलॉजी के प्रोफेसर थे. शासकीय महाविद्यालय में साल 1982 से 1984 तक सीएम ने पढ़ाई की. उस समय उन्होंने छात्रसंघ के संयुक्त सचिव और अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया.
सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम मोहन यादव ने लिखा कि अपने पूज्य गुरु प्रोफेसर कैलाश चंद्रशील जी के निवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. यह क्षण ज्ञान, संस्कार और गुरुत्व की परंपरा के पुनर्स्मरण को अविस्मरणीय बना गया.
उन्होंने आगे लिखा कि आज उन दिनों की स्मृतियां जीवंत हो उठीं, जब आपने न केवल विषयों का बौद्धिक मार्ग प्रशस्त किया, बल्कि जीवन के गूढ़ दर्शन से भी परिचित कराया. आपके आशीर्वाद और स्नेह से ह्रदय आनंदित और जीवन धन्य हो गया.