Ujjain: दिवाली पर महाकाल लोक में लगे चार चांद, CM मोहन यादव ने किया फाउंटेन शो और ‘श्री अन्न लड्डू प्रसादम्’ का शुभारंभ
महाकाल लोक में फाउंटेन शो
Ujjain Fountain Show in Mahakal Lok: देश भर में 20 अक्टूबर को धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. दीपों के इस त्योहार पर मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. CM मोहन यादव ने दीपोत्सव के मौके पर महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन, फाउंटेन शो का लोकार्पण और महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न से निर्मित ‘श्री अन्न लड्डू प्रसादम्’ का शुभारंभ किया.
महाकाल लोक में फाउंटेन शो
CM डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के पावन अवसर पर उज्जैन के महाकाल लोक परिसर स्थित रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण किया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने 18 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से स्थापित लेजर एंड साउंड शो का भी उद्घाटन किया. इस शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की कीर्ति गाथा को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया है. लगभग 25 मिनट की अवधि वाला यह लाइट एंड साउंड शो अत्यंत रोचक और देखने लायक है.
दीपावली पर्व पर उज्जैन में महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो का लोकार्पण और महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न से निर्मित 'श्री अन्न लड्डू प्रसादम्' का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर बैंड का शुभारंभ हुआ।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 20, 2025
लेजर एंड साउंड शो में भगवान… pic.twitter.com/Ar3TWQ8HGF
श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ
इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न लड्डू प्रसादम का भी शुभारंभ किया. यह प्रसाद मिलेट (श्री अन्न) से तैयार किया जाएगा. साथ ही श्री महाकालेश्वर बैंड का भी उद्घाटन हुआ. इस मौके पर बैंड ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी. CM डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक परिसर में दीप प्रज्वलित कर दीपदान भी किया.
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा महाकाल के आशीर्वाद से राष्ट्र का अभूतपूर्व विकास हो रहा है. पूरे देश में उज्जैन यानी अवंतिका नगरी का विशेष स्थान है. उज्जैन का अपना गौरवमयी इतिहास है. रुद्र सागर महाकाल लोक परिसर में लाइट एंड साउंड शो से उज्जैन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु शहर की गौरव गाथा से परिचित होंगे. यह शो उनकी जिज्ञासाओं को भी तृप्त करेगा.’