Ujjain News: ‘मौलाना’ के बाद अब ‘बेगम’ का नाम बदलने की उठी मांग, पुजारी और महामंडलेश्वर को अब सांसद का भी साथ
Ujjain News: दो दिनों पहले सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तीन ग्राम पंचायतों का नाम बदला था. इसके बाद शहर के दूसरे इलाकों के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. महाकाल मंदिर क्षेत्र के तोपखाना, अंडा गली, बेगम बाग जैसे नामों को बदलने की मांग महाकाल मंदिर पुजारी, नेता और सांसद कर रहे हैं.
गजनी खेड़ी कलंकित नाम था – सांसद
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि मुख्यमंत्री का आभार जिन्होंने 3 पंचायतों के नाम बदल दिए. गजनीखेड़ी जो कि एक कलंकित नाम था. अब चामुंडा नगरी कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि उज्जैन शहर के लिए मैंने एक और मांग रखी है. जिसे दिशा की बैठक और सीएम से भी आग्रह किया था कि देवास गेट बस स्टैंड से महाकाल मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम ‘महाकाल लोक मार्ग’ होना चाहिए. अभी इस रास्ते के हिस्से बेगम बाग और अंडा गली जैसे नाम हैं. जो कई बार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भ्रमित करते हैं. क्या तोपखाना, अंडा गली ये भी कोई नाम है. दुष्ट आक्रमणकारियों ने हमारा नुकसान किया था.
ये भी पढ़ें: चंबल में डकैतों की बात अब भी नहीं हुई पुरानी, वो कानून जो आज भी बना रहा है ‘डकैत’
सांसद ने ये भी कहा कि मेरी एक और मांग है कि उज्जैन के पास स्थित बड़े कस्बे फतियाबाद का नाम भी बदलकर देवी माता के नाम पर रखा जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने तीन गांवों के नाम बदले थे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़नगर की तीन ग्राम पंचायतों के नाम बदले थे. गजनी खेड़ा का नाम चामुंडा माता नगरी, मौलाना का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर कर दिया था. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था कि मौलाना खटकता है. लिखने पर पेन रुक जाता है.