महाकाल की नगरी में होगा Investors Summit, 1 और 2 मार्च को होगा आयोजन, उद्योगपति खोलेंगे एमपी के लिए खजाना

Investors Summit: उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 1 मार्च से विक्रमोत्सव की शुरुआत की जाएगी.
Investors Summit:

एमपी सीएम मोहन यादव

Investors Summit: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी को आर्थिक नगरी बनाने के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार 1 और 2 मार्च को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कराने जा रही है. इसमें देशभर के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी समेत कई बड़े उद्योगपति इस समिट के लिए उज्जैन आएंगे.

एमपी में इन्वेस्टर्स समिट

इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है. इसमें होने वाले निवेश से प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेंगे. बता दें की समिट में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई जगहों के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया. ये आयोजन 1 और 2 मार्च को बाबा महाकाल की नगरी में होगा.

मुख्यमंत्री खुद कर रहे मॉनिटरिंग

वहीं इन्वेस्टर्स समिट की मॉनिटरिंग खुद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं. उज्जैन में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में MOU साइन किया जाएगा, जिससे रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद ही देश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ होंगे भाजपा में शामिल? वीडी शर्मा ने कह दी बड़ी बात

तीन और मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के इन्वेस्टर्स समिट के लिए तीन और मंत्रियों को सरकार ने जिम्मेदारी दी है. उर्जा, पर्यटन और कौशल विकास क्षेत्र के मंत्रियों को निवेश करने की भूमिका में शामिल किया गया है. निवेश पॉलिसी और निवेश कराने कि लिए बनाई गई कमेटी में बदलाव किया गया है.

इस कमेटी में सीएम डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप सदस्य हैं. अब इस कमेटी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, संस्कृति पर्यटन धर्मस्व न्यास विभाग के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और कौशल विकास और रोजगार तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री गौतम टेटवाल को सदस्य बनाया गया है, जिसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

जोरों पर चल रही तैयारियां

वहीं उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 1 मार्च से विक्रमोत्सव की शुरुआत की जाएगी. 1 और 2 मार्च को उज्जैन में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है, शासन स्तर पर चर्चा हो चुकी है. बड़े-बड़े इंडस्ट्री और कंपनियां उज्जैन में आकर बड़े उद्योग लगाने की सराहनीय पहल में मध्यप्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैयार हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें