Ujjain: महाकाल मंदिर के पास खुलेगा हेरिटेज होटल, रूफ टॉप कैफे से देख सकेंगे शिखर, एक रात का किराया 50 हजार रुपये
Ujjain News: महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पास एक हेरिटेज होटल (Heritage Hotel) खुलने जा रहा है. दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अब आसानी से मंदिर और महाकाल लोक को देख सकेंगे. यहां रुकने वाले यात्री महाकाल लोक का शानदार नजारा देख सकते हैं. महाराजबाड़ा में ये होटल खुलने जा रहा है.
सिंधियाकाल की इमारत में बन रहा होटल
सिंधियाकाल के महाराजबाड़ा को हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया है. यह मंदिर से बहुत पास में है. यहां ठहरने वालों को भस्म आरती में शामिल होने में आसानी होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि होटल का किराया लगभग 50 हजार रुपये प्रति रात हो सकता है. मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के एमडी इलैयाराजा टी ने बताया कि होटल जल्द ही खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने कहा- मुझे न पंडित, न मौलाना लिखने में ऐतराज…, बीजेपी ने किया पलटवार- उनका चेहरा तुष्टिकरण वाला
होटल में 19 कमरे, तीन रेस्टोरेंट होंगे
इस हेरिटेज होटल में 19 कमरे हैं. इसमें महाराजा और महारानी सुईट्स होंगे. इसके अलावा तीन रेस्टोरेंट होंगे. यहां अलग-अलग तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. इन व्यंजनों में मालवी और स्थानीय भोजन को प्राथमिकता दी जाएगी. यहां रूफटॉप कैफे भी होगा जिसे स्टील और कांच से बनाया गया है.
20 करोड़ रुपये आई लागत
महाराजबाड़ा को हेरिटेज होटल में बदलने में 20 करोड़ रुपये का खर्च आया है. 8 महीने पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी. हेरिटेज होटल बनाने का काम पूरा हो चुका है. कमरे के लिए किराया अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन अनुमानित किराया 50 हजार रुपये प्रति रात बताया जा रहा है.