Ujjain Video: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार सास-बहू को मारी टक्कर; उछलकर गिरीं दोनों, ड्राइवर फरार
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार सास-बहू को टक्कर मारी.
Ujjain Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन में तेज रफ्तार कार के स्कूटी में टक्कर मारने से हादसा हो गया. जिसमें सास-बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्कूटी सवार सास बहू रोड क्रॉस कर रहीं थीं, तभी पलक झपकते ही कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सास-बहू को अस्पताल पहुंचाया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला इंदौर देवास बायपास रोड का है. जहां साईं विहार कॉलोनी की रहने वाली शारदा बाई (56) अपनी बहू बुलबुल के साथ स्कूटी से जा रहीं थीं. जैसे ही स्कूटी सवार सास-बहू रोड क्रॉस करने लगीं तो तेजी से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और स्कूटी नाचते-नाचते 20 फीट दूर जाकर गिरी. लेकिन कार सवार नहीं रुका और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने घायलों को उठाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढे़ं: Indore: इंदौर में अरिजीत, सुनिधि और अल्ताफ राजा करेंगे परफॉर्म; मार्च-अप्रैल में 3 लाइव कॉन्सर्ट
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार का नंबर नोट कर लिया था. लेकिन आरोपी ने कार पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था. जिसके कारण कार की तलाश में पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में चले गए. हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से दूर है. फिलहाल माधव नगर थाना पुलिस ने कार चालक के मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सास-बहू को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.