महाकाल मंदिर में भस्म आरती में श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, आखिरी सोशल मीडिया स्टेटस देख आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम
महाकाल मंदिर में श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत
Ujjain Mahakal Temple: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर का देश में महत्वपूर्ण स्थान है. उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं. लोगों का मानना है कि इस आरती में शामिल होने के बाद जन्म और मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है. दीवाली के मौके पर भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे एक शख्स के साथ दर्दनाक घटना घट गई. श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
महाकाल के दरबार में हुआ हादसा
महाकाल की नगरी उज्जैन के पार्श्वनाथ सिटी में रहने वाले सौरभराज सोनी चाय की दुकान चलाते थे. वे हर सोमवार को महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होते थे. हर हफ्ते की तरह इस बार भी दिवाली को वे महाकाल मंदिर रात करीब 1 बजे पहुंचे. वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद ले पाते इससे पहले मंदिर के गेट नंबर एक पर बेहोश होकर गिर गए. उनके साथियों और मंदिर कर्मचारियों ने फौरन सौरभराज को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
स्टेटस ने नम कर दी आंखें
मृतक सौरभराज के परिजनों और साथियों ने बताया उन्हें अपनी मौत का अहसास पहले ही हो गया था. उन्होंने घटना से पहले सोशल मीडिया साइट व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया था. अपने स्टेटस में लिखा था कि मिट्टी का शरीर है, सांसें सारी उधार हैं, दिल तो महाकाल का है, हम तो किरायेदार हैं…’ बताया जा रहा है कि उन्होंने मृत्यु से कुछ समय पहले ही स्टेटस अपडेट किया था.
महाकाल के परम भक्त थे
सौरभराज के दोस्तों ने बताया कि वे बाबा महाकाल के परम भक्त थे. हर सोमवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते थे. उनकी फ्रीगंज इलाके में विनायक कैफे के नाम से चाय की दुकान थी.