MP News: महाकाल मंदिर में टूटा रिकॉर्ड, 39 दिनों में मिला 30 करोड़ का दान, 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

MP News: सावन और भादो के महीने में साल 2023 में 20.16 करोड़ रुपये यानी हर दिन 51 लाख रुपये, साल 2024 में 23.16 करोड़ रुपये यानी हर दिन 59 लाख रुपये का दान मिला. साल 2025 में ये दान बढ़कर 29.61 करोड़ रुपये हो गया. प्रतिदिन दान 75 लाख रुपये मिला. 2023 से अब तक 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
Mahakal Temple

महाकाल मंदिर

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर में मिले दान ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंदिर में पिछले 39 दिनों में 30 करोड़ रुपये का दान मिला है. हिंदू कैलेंडर के सावन और भादो महीने में 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. भक्तों की संख्या और दान दोनों ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. हर दिन दान का आंकड़ा भी 75 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है.

हर दिन 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

सावन और भादो के महीने के 39 दिनों में हर दिन औसतन 3.20 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इस तरह 1.25 करोड़ भक्तों ने बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेका. वहीं साल 2023 में 99 लाख और 2024 में 90 लाख भक्त उज्जैन पहुंचे थे.

दान ने बनाया बनाया रिकॉर्ड

सावन और भादो के महीने में साल 2023 में 20.16 करोड़ रुपये यानी हर दिन 51 लाख रुपये, साल 2024 में 23.16 करोड़ रुपये यानी हर दिन 59 लाख रुपये का दान मिला. साल 2025 में ये दान बढ़कर 29.61 करोड़ रुपये हो गया. प्रतिदिन दान 75 लाख रुपये मिला. 2023 से अब तक 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

महाकालेश्वर मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शीघ्र दर्शन से 10.79 करोड़, प्रसाद बिक्री (लड्डू प्रसाद) से 10.13 करोड़, दान पेटियों से 5.23 करोड़ रुपये, अन्य स्त्रोतों से 3.26 करोड़ की आय हुई.

ये भी पढ़ें: MP में SPS अफसर बनेंगे IPS: मीना फिर जाति प्रमाण पत्र में उलझे, 2024 के पदों के लिए 12 सितंबर को होगी DPC

2024 में मिले 165 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाकाल मंदिर को साल 2024 में 165 करोड़ रुपये की आय हुई. इसमें 399 किलो चांदी और 15.33 किलो सोना शामिल है. केवल लड्डू प्रसाद से ही 53.50 करोड़ की आय हुई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकाल मंदिर में पिछले साल लगभग 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. महाकाल लोक बनने के बाद से मंदिर में भक्तों की संख्या और दान का आंकड़ा दोनों बढ़ा है.

ज़रूर पढ़ें