इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव के बाद उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का भी दर्द झलका, कहा- मंदिर प्रशासक मेरा फोन तक नहीं उठाते

मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया, 'श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए 1 जनवरी से ही श्री महाकालेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिदिन नित्य दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.'
Ujjain Mayor Mukesh Tatwal

उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल

MP News: इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव के बाद उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का भी दर्द झलका है. महापौर मुकेश टटवाल ने मीडिया को बताया कि महाकाल मंदिर के प्रशासक मेरा फोन तक नहीं उठाते हैं, और ना ही मेरे पत्राचार का जवाब देते हैं. मैंने पत्र लिखकर दर्शन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पत्र लिखा था, उसके बाद से ही प्रशासक फोन नहीं उठाते हैं. यहां तक कि मेरे कोटे की भस्म आरती कैंसिल करवा दी थी.

‘तकनीकी कारणों के कारण सेवाएं बंद की गईं थीं’

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन को लेकर इन दिनों आम श्रद्धालुओं के बीच असमंजस और परेशानी की स्थिति देखने को मिल रही है. इसका कारण यह है कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव दर्शन उपलब्ध कराने वाली कंपनी का अनुबंध समाप्त हो चुका है. नई कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए टेंडर प्रक्रिया फिलहाल जारी है, जिसके चलते ऑनलाइन लाइव दर्शन सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है. लाइव दर्शन बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैलने लगीं, जिसे लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है. महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि अब तक श्री महाकालेश्वर मंदिर के लाइव दर्शन टाटा कंपनी के माध्यम से किए जा रहे थे, लेकिन वर्तमान में तकनीकी कारणों के चलते यह सेवा अस्थायी रूप से बंद की गई है.

‘1 जनवरी से ही दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध है’

मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया, ‘श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए 1 जनवरी से ही श्री महाकालेश्वर मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिदिन नित्य दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अंतर्गत मंदिर में होने वाली सभी प्रमुख आरती, बाबा महाकाल के श्रृंगार, दर्शन से जुड़े फोटो और वीडियो नियमित रूप से वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं, ताकि देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु घर बैठे दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें.

प्रशासक ने यह भी बताया कि मीडिया के माध्यम से भी बाबा महाकाल के दर्शन श्रद्धालुओं तक लगातार पहुंचाए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाकाल लोक और महाकाल मंदिर परिसर में लगी सभी एलईडी स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन निरंतर प्रसारित किए जा रहे हैं. मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कतार में खड़े रहने के दौरान भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए दर्शन मार्ग में लगाए गए सभी एलईडी स्क्रीन पर बाबा महाकाल के लाइव दर्शन लगातार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: शेर-बाघ ताप रहे हीटर, ठंड को देखते हुए व्हाइट टाइगर सफारी में किए गए विशेष इंतजाम

ज़रूर पढ़ें