MP News: उज्जैन में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, होटल पर चला नगर निगम का बुलडोजर
उज्जैन में अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर चला.
MP News: मध्य प्रदेश में अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. गलत तरीके से निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है. उज्जैन में नगर पालिक निगम द्वारा आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश के क्रम में आज सुबह 7:00 बजे से महाकाल मार्ग स्थित नेहा होटल के पास नूर जहां पति गुलाम मोहम्मद महाकाल मार्ग उज्जैन भवन क्रमांक 97/7/ ए बिना अनुमति किए गए अवैध निर्माण के संबंध में जी प्लस 3 के निर्माण पर कार्रवाई की गई है.
पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई
उज्जैन के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत अवैध निर्माण को आज सुबह पोकलेन के माध्यम से निगम अधिकारियों के पुलिस बल के साथ उक्त अतिक्रमण को हटाया गया. कार्रवाई में सहायक आयुक्त प्रवीण मुकाती, महाकाल थाना प्रभारी श्री गगन बादल, भवन अधिकारी दीपक शर्मा, रिमूवल गैंग प्रभारी मोनू थनवार मौजूद रहे.
होटल मालिक को 2 बार दिया जा चुका था नोटिस
भवन अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि होटल मलिक को दो बार पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. लेकिन वह बार-बार कोर्ट में अपील कर देता था, इसीलिए कार्रवाई करने में देरी हुई. लेकिन जैसे ही कोर्ट ने खारिज किया. उसके बाद आज तत्काल बुलडोजर के माध्यम से होटल को तोड़ने की कार्रवाई की गई. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है, जब नगर निगम को मालूम था कि पूरी तरह अवैध बन रहा है, तब रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई.