Ujjain: मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, बोलीं- दर्शन से सुकून और शांति मिलती है

Shahnaz Akhtar In Mahakal Temple: मशहूर भक्ति भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सोमवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
Bhajan singer Shahnaz Akhtar visited Baba Mahakal

भजन गायिका शहनाज अख्तर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Shahnaz Akhtar In Mahakal Temple: सोमवार को मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर (Shahnaz Akhtar) उज्जैन (Ujjain) में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) पहुंचीं. यहां उन्होंने बाबा के दर्शन करके आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि दर्शन करने से मुझे काफी सुकून और शांति मिलती है.

नंदी हॉल से किया दर्शन

मशहूर भक्ति भजन गायिका शहनाज अख्तर ने सोमवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. पुजारियों ने विशेष पूजा भी कराई. इस दौरान उन्होंने भजन गाकर मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल भी बना दिया. यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्हें जय श्री महाकाल का दुपट्टा पहनाया गया और लड्डू प्रसाद दिया गया.

ये भी पढ़ें: भोपाल में AAP दफ्तर के गेट पर मकान मालिक ने जड़ा ताला, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

‘दर्शन से मिलता है सुकून और शांति’

दर्शन के बाद शहनाज अख्तर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘यहां लगातार 5 साल से आ रहे हैं. पहले गुप्त रूप से आते थे. अब बाबा की कृपा हो गई सबको पता हो गया. बाबा महाकाल के दर्शन करने से मुझे काफी सुकून और शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि मुझे सब कुछ दिया है, जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं बस यही कहूंगी कि बाबा महाकाल के दर्शन करने से मुझे बहुत अच्छा लगता है.’

ज़रूर पढ़ें