Ujjain में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया; महिदपुर मामले में FIR का मामला
उज्जैन: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR के मामले में विरोध प्रदर्शन
MP News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR को लेकर उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. केस वापस लेने और बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी दवाब बना रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
उज्जैन के महिदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी से पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान से धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. इस कार्यक्रम में मौजूद गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया. पूर्व विधायक से मारपीट और धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है.
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे. इनमें से एक मंच पर इस तरह की घटना घटित हुई. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज लिया. कांग्रेस का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को वेबजह फंसाया गया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व विधायक पर हमला बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है और राजनीतिक साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश में फर्जी मुकदमे चलाए जा रहे हैं- उमंग सिंघार
उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने पूर्व विधायक को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं. बीजेपी का कार्यक्रम था तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ता क्या करने जाएगा. इस तरह के फर्जी मुकदमे पूरे प्रदेश में चल रहे हैं. उज्जैन मुख्यमंत्री जी का जिला है तो वहां तो उनकी लगातार मनमानी चल रही है.
विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जीतू पटवारी
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके अलावा विधायक महेश परमार, कांग्रेस नेता दिनेश चंद्र बोस और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर मौजूद रहे.