Ujjain News: विदेश की तर्ज पर MP की धार्मिक नगरी में बनेगा G प्लस हाई टेक IT पार्क, इस दिन मिलेगी सौगात

Ujjain News: मध्य प्रदेश की 'धार्मिक नगरी' उज्जैन में अब विदेश की तर्ज पर G प्लस 7 हाई टेक IT पार्क बनेगा. CM मोहन यादव 21 दिसंबर को इस पार्क की सौगात देंगे.
ujjain news

IT पार्क

Ujjain News: मध्य प्रदेश की ‘धार्मिक नगरी’ उज्जैन अब अध्यात्म के साथ-साथ हाई टेक सिटी भी कहलाएगी. जिस तरह विदेश की धरती पर हाई टेक IT पार्क बनते हैं. उसी तर्ज पर अब उज्जैन के इंजीनियर कॉलेज परिसर के पास जी प्लस 7 हाई टेक IT पार्क बनने वाला है. 21 दिसंबर को CM डॉ. मोहन यादव इस पार्क का भूमि पूजन कर बड़ी सौगात देंगे.

उज्जैन में IT पार्क

एमपीआईडीसी (MPIDC) के द्वारा उज्जैन में जी प्लस 7 हाई टेक IT पार्क बनाया जाएगा, जो कि सर्वसुविधायुक्त होगा. पूरा IT पार्क सेकेशन , सैकड़ो कंपनी होने से IT सेक्टर में हुनर तराशने वाले युवा पीढ़ी को बेहतर अनुभव की अनुभूति मिलेगी.

21 दिसंबर को भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 दिसंबर को IT पार्क का भूमि पूजन कर इसकी नींव रखेंगे. हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ब्रिटेन और लंदन की यात्रा पर करोड़ों-अरबों रुपए के उद्योग के लिए उद्योगपतियों से चर्चा कर आए हैं. इस बातचीत दौरान ही उन्होंने ब्रिटेन और लंदन में हाई टेक IT पार्क को देखा था. वहीं पर MPIDC और अन्य अधिकारियों से चर्चा की और उन्होंने उज्जैन में G प्लस 7 IT पार्क बनाने का संकल्प लिया, जिसका भूमि पूजन उज्जैन में होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: सरकार के एक साल पूरे होने पर CM मोहन यादव ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, पढ़ें बड़ी बातें

IT पार्क में क्या खास होगा

  • आईट पार्क 2.161 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा
  • 11239 sqm में बिल्डिंग बनेगी
  • बिल्डिंग की ऊंचाई 31.7 मीटर होगी
  • हर फ्लोर पर टॉयलेट के साथ कैफेटेरिया, ड्रिंकिंग वाटर, लिफ्ट के साथ ऑफिस के लिए हाईटेक सुविधा भी मिल सकेगी
  • ग्राउंड फ्लोर पर 59 कार पार्क हो सकेगी.

ये भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव ने किया योग, उज्जैन को दी 91.76 करोड़ के फ्रीगंज रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

बता दें कि उज्जैन में IT पार्क बनने से युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही. इसके अलावा जिले के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें