MP News: महाकाल मंदिर में VIP दर्शन के लिए देने होंगे 250 रुपये, नए साल से पहले प्रशासन ने लिया निर्णय

MP News: VIP श्रद्धालुओं को मिलने वाले दर्शन मुफ्त होते हैं. लेकिन अब मंदिर प्रशासन VIP दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये वसूलेगा
Now VIP Darshan at Mahakal Temple will cost Rs 250

महाकाल मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए अब 250 रुपये लगेंगे

MP News: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में रोज लाखों श्रद्धालु दर्शन करते हैं. देश के कोने-कोने से आकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते हैं. VIP श्रद्धालु यानी राजनेता, मंत्रियों और बड़े अधिकारियों समेत कई लोगों को बिना किसी लाइन में लगे दर्शन मिलते हैं. VIP श्रद्धालुओं को मिलने वाले दर्शन मुफ्त होते हैं. लेकिन अब मंदिर प्रशासन VIP दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपये वसूलेगा.

250 रुपये मंदिर प्रशासन ने क्यों अनिवार्य किए

VIP दर्शन के लिए 250 रुपये इसलिए अनिवार्य किए क्योंकि कोई ऐसा व्यक्ति मंदिर में प्रवेश न कर सके जो फर्जी तरीके से आने चाहता हो. मंदिर में अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है. मंदिर में VIP दर्शन को उचित तरीके से कराने के लिए भी ये व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: ED ने सौरभ के परिजनों और दोस्तों को दूसरा समन भेजा, सर्चिंग के दौरान ऑफिस से नोट गिनने की मशीन बरामद

8 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था

कुछ दिनों पहले VIP दर्शन के नाम पर कई श्रद्धालुओं से 3 हजार रुपये प्रति व्यक्ति मंदिर के कर्मचारियों ने वसूले थे. इसकी शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने 8 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया था.

भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद

नए साल में महाकाल मंदिर में भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए भस्मारती के लिए नए नियम बनाए गए हैं. 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी. वहीं साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग दोनों बुकिंग बंद रहेगी.

ज़रूर पढ़ें