Ujjain: मूवी देखकर सीखा साइबर फ्रॉड करने का तरीका, मजदूर से अधिकारी तक बनाया शिकार, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार
Ujjain News: साइबर अपराधी (Cyber Criminals), ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. लोगों की मेहनत की कमाई को धोखे से अपने नाम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से सामने आया है जहां क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है. बजाज फिनसर्व में काम करने वाले एक कर्मचारी ने क्राइम मूवी से मोटिवेट होकर KYC (Know Your Customer) के बहाने लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी यांशु शर्मा ने कार्ड एक्टिवेशन के दौरान लोगों से उनका मोबाइल नंबर लेकर कार्ड की डिटेल और ओटीपी (One Time Password) हासिल कर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली.
क्रेडिट कार्ड से कटती रही रकम
राज्य साइबर सेल के पुलिस अधीक्षक सव्यसाची सर्राफ ने बताया कि बजाज फिनसर्व अधिकारी सौरभ धाकड़ की शिकायत पर जांच शुरू की गई. शिकायतों में सामने आया कि पीड़ितों को न तो किसी ऐप की लिंक मिली, ना ओटीपी की कॉल फिर भी उनके क्रेडिट कार्ड से रकम कटती रही.
E-KYC से हासिल की खाते की जानकारी
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यांशु शर्मा, निवासी शास्त्री नगर उज्जैन, ई-केवाईसी के नाम पर पीड़ितों से उनका मोबाइल नंबर भी लेता था. इसी दौरान वह कार्ड का नंबर, CVV, एक्सपायरी डेट और OTP हासिल कर लेता था. फिर कार्ड लिमिट के अनुसार राशि निकाल लेता, जिसकी भनक पीड़ितों को तक नहीं लगती थी.
ये भी पढ़ें: Love Jihad Case: आरोपी छात्राओं को कोल्डड्रिंक में मिलाकर पिलाते थे शराब, बेहोशी की हालत में बना लेते थे वीडियो
मजदूर से लेकर अफसर तक बने शिकार
आरोपी ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की. ठगी के शिकार बनने वालों में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, महिला कॉलेज की स्टाफ, दुकानदार, ईंट भट्ठे के मजदूर, ऑटो चालक और यहां तक कि पुलिस विभाग के ASI तक शामिल हैं.
त्रिवेणी हिल्स से हुई गिरफ्तारी
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साइबर सेल ने यांशु शर्मा को इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी हिल्स कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही है और पुलिस को ठगी में और लोगों के जुड़ने की संभावना है.