उज्जैन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बांग्लादेशियों की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम

Ujjain News: उज्जैन पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. जो भी व्यक्ति अवैध बांग्लादेशियों की सूचना देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. इस मामले में मंगलवार यानी 27 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा और आईबी अधिकारियों की मौजूदगी में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई
indian currency (file photo)

फाइल तस्वीर

Ujjain News: देश के कई राज्यों में अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई के बाद अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति किसी अवैध बांग्लादेशी की सूचना देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

मीटिंग में लिया गया फैसला

उज्जैन में सुरक्षा एजेंसियां अब हाई अलर्ट पर है. हाल ही में भारत-पाक तनाव और बांग्लादेश के साथ बिगड़ते रिश्तों के मद्देनजर उज्जैन पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं. मंगलवार यानी 27 मई को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा और आईबी अधिकारियों की मौजूदगी में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संदिग्धों की पहचान, ठहरने की जगहों पर रैंडम चेकिंग और रात-दिन निगरानी बढ़ाई जाएगी. होटल, लॉज, ढाबों और किराए के मकानों की जांच की जा रही है. सिम कार्ड बेचने वालों पर भी खास निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Ratlam: गुजरात जा रही बिहार STF की गाड़ी एक्सप्रेस वे पर पलटी, हादसे में 2 की मौत, 4 जवान घायल

बंगाली मूल के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं

शहर के कई इलाकों में बंगाली मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. पुलिस की अपील है कि यदि किसी इलाके में कोई बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहा हो, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. सूचना देने वाले को मिलेगा 50 हजार का इनाम और जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

ज़रूर पढ़ें