Ujjain News: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी, शिप्रा नदी में गिरी थी कार

Ujjain News: उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव रविवार को NDRF ने बरामद किया था. सोमवार को बचाव दल ने एसआई मदनलाल निनामा का शव भी बरामद कर लिया है जो नदी में तैरता मिला.
Ujjain: Rescue team recovers body of SI Madanlal Ninama, found floating in Shipra river

उज्जैन: बचाव दल ने एसआई मदनलाल निनामा का शव बरामद किया, शिप्रा नदी में तैरता मिला

Ujjain News: उज्जैन में शनिवार यानी 8 सितंबर को एक कार शिप्रा नदी में गिर गई. इस कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे. इनमें से दो पुलिसकर्मियों के शव को बरामद कर लिया गया है. उन्हेल टीआई अशोक शर्मा का शव रविवार को NDRF ने बरामद किया था. सोमवार को बचाव दल ने एसआई मदनलाल निनामा का शव भी बरामद कर लिया है जो नदी में तैरता मिला.

लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी

हादसे में लापता तीन पुलिसकर्मियों में से दो पुलिसवालों के शव बरामद कर लिए गए हैं. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुराडिया सांगा एक महिला के लापता होने की सूचना मिली थी. जिसकी जांच के लिए तीनों चिंतामन के लिए निकले थे. जांच करके तीनों लौट रहे थे. सरकारी गाड़ी उपलब्ध ना होने के कारण निजी वाहन लेकर गए थे. लौटते वक्त कार में चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रहे थे, तभी पुल पर रेलिंग ना होने के कारण कार शिप्रा नदी में गिर गई और तीनों लापता हो गए.

ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश के 16 अफसर बने IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन

ड्रोन से किया जा रहा सर्चिंग ऑपरेशन

अब केवल लेडी कॉन्स्टेबल आरती पाल की तलाश जारी है. घटना के लगभग 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF, SDRF और स्थानीय बचाव दल खोजबीन में जुटा हुआ है. सर्चिंग के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. शनिवार रात शिप्रा नदी पर हुए हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों की कार बड़नगर ब्रिज से शिप्रा नदी में गिरते हुए नजर आ रही है. कार ब्रिज से लेफ्ट साइड गिरी थी.

ज़रूर पढ़ें