Ujjain: भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार महिला टीचर और बुजुर्ग को रौंदा
उज्जैन में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें महिला टीचर और बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
पूरा मामला पंवासा थाना क्षेत्र के पास का है. जहां तेज रफ्तार कार ने देर शाम बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग उमाशंकर बघेला (73) और महिला टीचर सुनीता तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: MP Weather: अगले 3 दिनों में तेज आंधी के साथ बारिश; कई जिलों में हुई बूंदाबांदी, पारा फिर लुढ़का
तलाकशुदा थीं महिला टीचर
महिला टीचर सुनीता तोमर तलाकशुदा थीं और काफी समय से अकेले रह रहीं थीं. सुनीता तोमर कनसिया के सरकारी स्कूल में टीचर थीं. सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर वापस जा रहीं थीं. तभी यह हादसा हो गया. महिला के परिजनों के बारे में अभी तक पता नहीं लग सका है.
बुजुर्ग के परिजनों को दी गई सूचना
हादसे के बाद पंवासा थाना पुलिस ने बुजुर्ग उमाशंकर के घरवालों को सूचना दी. इसके बाद बुजुर्ग के परिजन शव को लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वहीं महिला टीचर के परिजनों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.