Ujjain: महाकाल सवारी में सेल्फी लेने पर लगी रोक, 14 जुलाई से 18 अगस्त तक निकाली जाएगी यात्रा

Ujjain News: बाबा महाकाल की विश्व प्रसिद्ध राजसी सवारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अब श्रद्धालु राजसी सवारी के साथ सेल्फी क्लिक नहीं कर पाएंगे.
Mahakaleshwar Mandir

भगवान महाकाल (फाइल फोटो)

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की राजसी सवारी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बाबा की राजसी सवारी के दौरान सेल्फी क्लिक करने पार पाबंदी रहेगी. अब श्रद्धालु के राजसी सवारी के साथ सेल्फी क्लिक नहीं कर पाएंगे. सावन और भादो महीने में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी. सवारी व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने बैठक की. इस मीटिंग में सेल्फी पर पाबंदी समेत कई निर्णय लिए गए.

सावन-भादो के महीने में निकाली जाती है सवारी

हर साल हिंदू कैलेंडर के अनुसार बाबा महाकाल की सवारी सावन और भादो के महीने में निकाली जाती है. इस बार ये सवारी 14 जुलाई से 18 अगस्त तक निकाली जाएगी. सवारी की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली. इस बैठक में ADM और प्रशासक प्रथम कौशिक भी शामिल हुए. महाकाल सवारी के रास्ते में सीसीटीवी, पीए सिस्टम, सफाई, चिकित्सा, पानी, बिजली, बैरिकेडिंग व्यवस्था के बारे में कलेक्टर ने जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: ‘अगर अपराध किया है तो कानून…’, बाबा बागेश्वर ने इटावा कथावाचक कांड की निंदा की, बोले- हमें नहीं लगता इसमें कुछ गलत है

इन रास्तों पर निकाली जाएगी राजसी सवारी

राजसी सवारी महाकाल मंदिर के सभा मंडप में पूजन-अर्चन के बाद महाकाल लोक, गुदरी चैराहा, बक्शी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी. रामघाट पर बाबा महाकाल की पूजा के बाद रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढ़ाबा रोड, टंकी चैराहा, छतरी चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई सवारी मंदिर वापस लौटेगी.

ज़रूर पढ़ें