Ujjain: शिप्रा नदी हादसे में शहीद TI अशोक शर्मा को नम आंखों से दी गई विदाई, 36 घंटे से SI और आरक्षक की तलाश जारी

Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शिप्रा नदी हादासे में शहीद TI अशोक शर्मा को नम आंखों से विदाई दी गई. वहीं, 36 घंटे से लापता SI और आरक्षक की तलाश जारी है. जानें पूरा मामला
TI_ashok_sharma

TI अशोक शर्मा को दी गई अंतिम विदाई

Ujjain: 7 सितंबर को उज्जैन जिला स्थित शिप्रा नदी में बड़ा हादसा हो गया. एक नाबालिग की तलाश के लिए जा रहे तीन पुलिसकर्मियों की कार शिप्रा के बड़े पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में TI अशोक शर्मा शहीद हो गए, जिनकी नम आंखों से अंतिम विदाई की गई. वहीं, इस हादसे के 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल का कुछ पता नहीं चला है. दोनों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

शहीद TI अशोक शर्मा की अंतिम विदाई

उज्जैन में शिप्रा नदी में हुए हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हादसे में शहीद हुए उन्हेंल थाना प्रभारी अशोक शर्मा को नम आंखो से विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोग और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. इसके बाद थाना प्रभारी अशोक शर्मा को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी.

36 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी

शिप्रा नदी हादसे में अब तक SI मदनलाल निमामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल का कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों की तलाश के लिए सर्च अभियान जारी है. रविवार देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक न तो कार मिली है और न ही दोनों पुलिसकर्मियों का कोई सुराग मिला है.

ये भी पढ़ें- MP Monsoon: अगले 24 घंटे भारी! भोपाल-ग्वालियर समेत इन जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल

सुबह से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

देर रात तक कोई सुराग नहीं मिलने के बाद 8 सितंबर की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन में NDRF के 30, होमगार्ड के 20 से ज्यादा और शिप्रा तैराक दल के करीब 22 सदस्य जुटे हुए हैं.

ड्रोन की मदद से की जा रही तलाश

इस सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी के बड़े पुल से कार गिरने की सूचना मिली थी. कार में सवार लोग चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रहे थे, तभी पुल पर रैलिंग न होने के कारण कार सीधे नदी में जा गिरी. तलाशी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- MP में गजब सरकारी आदेश: चीफ इंजीनियर के घर सत्यनारायण की पूजा के लिए नोटशीट जारी, लिखा- अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें

ज़रूर पढ़ें