उज्जैन के तिलकेश्वर गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बछड़े को गोद में लेकर दुलारा, 56 भोग भी लगाए
सीएम मोहन यादव ने की गोवर्धन पूजा
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मंगलवार (21 अक्टूबर) को उज्जैन के तिलकेश्वर गौशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल हुए. सीएम ने यहां गौसेवा की और चारा के साथ-साथ खली भी खिलाई. उन्होंने यहां करीब एक घंटे समय बिताया, इस दौरान बछड़े को गोद में उठाकर दुलार किया. सीएम ने यहां 56 भोग भी लगाए.
‘दुग्ध उत्पादन 20 फीसदी तक पहुंचाना लक्ष्य’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में मध्य प्रदेश का स्थान एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट बहुत अच्छा है. एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट के मुकाबले दूध का उत्पादन अभी भी कम है. फिलहाल देश में दुग्ध उत्पादन में मध्य प्रदेश का 9 फीसदी का योगदान है, इसे बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है. इसे 20 फीसदी करने के लिए घर-घर गोवर्धन पूजा करनी पड़ेगी और घर-घर माधव की उपस्थिति दर्ज करानी होगी.
एग्रीकल्चर के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का ग्रोथ रेट देश के अंदर बेहतर हुआ है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 21, 2025
इसे और विस्तार देने के क्रम में दुग्ध उत्पादन को 20% तक ले जाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए 'घर-घर गोपाल' चाहिए…#GoverdhanPooja pic.twitter.com/GOvSt8MWx8
उन्होंने आगे कहा कि गौमाताओं के लिए गौशालाएं बनानी होंगी. उसमें वो सारे प्रंबंध करने होंगे, जिससे खेती किसानी को बढ़ावा मिले और गौवंश भी बचे. ये हजारों साल पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित कराने का प्रयास है. इसी वजह से हमने गौशालाओं में अनुदान राशि 20 से 40 रुपये प्रति गौमाता करने का निर्णय लिया है.
सीएम ने गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं
उज्जैन के अलावा मुखयमंत्री ने भोपाल स्थित सीएम हाउस में गोवर्धन पूजा की और इसके बाद राज्यस्तरीय गोवर्धन पूजा में शामिल हुए. सीएम शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि समस्त प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. गोवर्धन पूजा प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरणा देती है. हमारी सरकार ने सम्पूर्ण राज्य में गोवर्धन पूजा मनाने का संकल्प लिया है. किसानों की समृद्धि के लिए हम दुग्ध उत्पादन एवं पशुपालन को निरंतर बढ़ावा दे रहे हैं.