वैदिक घड़ी के बाद एप की बारी, गृहमंत्री अमित शाह कर सकते हैं लॉन्च, जानिए क्यों है इतनी खास
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वैदिक एप करेंगे लॉन्च
Vikramaditya Vedic App: 29 फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उज्जैन (Ujjain) में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया था. ये घड़ी पंचाग और कालगणना के आधार पर काम करती है. अब इस घड़ी का जल्द ही एप लॉन्च होने वाला है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) इस एप को लॉन्च कर सकते हैं. अगले महीने ये एप लॉन्च की जा सकती है.
एप क्यों है इतनी खास?
विक्रमादित्य वैदिक एप, वैदिक घड़ी का ही एप फॉर्मेट है. इसे गुजरात और उत्तर प्रदेश की टीम ने मिलकर तैयार किया है. इस एप में पंचांग की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी. इसमें सूर्यास्त और सूर्योदय की जानकारी मिलेगी. इसमें पंचाग (तिथि, वार, नक्षत्र, करण और योग) और कालगणना के आधार पर समय की जानकारी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही तीज-त्योहार, तिथियां, मांगलिक कार्य, राहुकाल और अमृतकाल की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे
उज्जैन के विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि वैदिक एप का गूगल प्ले स्टोर पर ट्रायल रन चल रहा है. इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे अपडेट के साथ इसे अप्रैल के महीने में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम मोहन यादव ने दी ईद की बधाई, भोपाल समेत राज्य के सभी जिलों में अदा की गई नमाज
189 भाषा में उपलब्ध रहेगी एप
वैदिक एप 189 भाषा में उपलब्ध होगी. इससे वर्ग का व्यक्ति इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेगा. भारतीय भाषाओं की बात करें तो ये तमिल, तेलुगू, कन्नड़, असमिया, बंग्ला, कोंकणी, मलयालम और गोंड़ी जैसी कई लैंग्वेज में उपलब्ध रहेगी.
दुनिया की पहली वैदिक घड़ी
29 फरवरी 2024 को उज्जैन में पीएम मोदी ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया था. ये भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली वैदिक घड़ी है. जिसे वैदिक काल गणना के समस्त घटकों को मिलाकर बनाया गया है. विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का मापन डोंगला स्थित वेधशाला को आधार बनाकर किया गया है.